उपस्थित सभी लोगों ने उनके द्वारा बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया तथा उनके प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: सुशासन दिवस के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर हजारीबाग सांसद कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं, स्थानीय नागरिकों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया. उपस्थित सभी लोगों ने उनके द्वारा बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया तथा उनके प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की. इसके बाद अटल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा स्थापित सुशासन, समर्पण और राष्ट्रहित के कार्यों को स्मरण किया गया.
सभा में अटल जी के व्यक्तित्व, उनकी नेतृत्व क्षमता और कवि हृदय की चर्चा की गई. उनके द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों जैसे परमाणु परीक्षण, सड़क निर्माण परियोजनाओं और भारत को वैश्विक मंच पर एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में उनके प्रयासों की सराहना की गई. इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अनिल मिश्रा,कार्यालय प्रभारी विजय वर्मा, मोतीलाल चौधरी, महेंद्र बिहारी, सुबोध सिन्हा,उमेश दांगी,नेहा आलम, राजेश राणा, अमन कुमार, लक्ष्मी देवी, दिलीप कुमार रवि और राजेंद्र राम सहित अन्य गणमान्य लोगों ने अपने सम्मान प्रकट किए.