प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नवादा में विष्णुगढ़ गोमिया मुख्य मार्ग पर स्थित सीमेंट दुकान एम एम ट्रेडर्स की बिल्डिंग में शनिवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की टीम के द्वारा नक्सली गतिविधि को लेकर छापेमारी की गई. इस मामले में बोकारो जिला के पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी गई कि एनआईए की 8 टीमों के द्वारा नक्सली समर्थकों के यहां छापेमारी की हैं.शनिवार तड़के सुबह से ही एनआईए की टीम गोमिया थाना क्षेत्र, चतरोचट्टी थाना क्षेत्र एवं विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में छापेमारी की कार्रवाई की है, जिसमें बोकारो पुलिस द्वारा उनकी मदद की गई. उक्त थाना क्षेत्रों के सुदूरवर्ती इलाकों में नक्सलियों के मददगार और अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ है छापेमारी को अंजाम दिया गया हैं. इसी क्रम में विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नवादा में भी छापेमारी की गई.
जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष लुगू पहाड़ पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, मुठभेड़ के बाद नक्सलियों का एक लैपटॉप जब्त किया गया था. इस लैपटॉप से कुछ सुराग मिले थे. माओवादी जोनल कमांडर बिरसेन उर्फ चंचल दा उर्फ रघुनाथ मांझी का दस्ता मूवमेंट कर रहा था, इस दस्ते में 12 से 14 कैडर थे. इस मामले को एनआईए ने टेकओवर करते हुए जोनल कमांडर बिरसेन के साथ चार हार्डकोर नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. जिनमें बिरसेन उर्फ चंचल के अलावा एरिया कमांडर कुंवर मांझी, रामखेलावन गंझू, फूलचंद मांझी और अनुज महतो समेत अज्ञात पर केस दर्ज किया गया था. जिसके आधार पर एनआईए ने टीम गठित कर छापेमारी की कार्रवाई की गई.
इस दौरान उक्त सभी छापेमारी स्थलों से संबंधित सभी घरों के सदस्यों के मोबाइल जब्त किए गए और दस्तावेज जब्त किए गए. हालांकि किसी की गिरफ्तारी की सूचना प्राप्त नहीं हैं. जब्त सामान की जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी एनआईए.