Friday, Jan 10 2025 | Time 20:00 Hrs(IST)
  • लापुंग प्रखंड कार्यालय में बैठक के दौरान मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने 15 दिनों के अंदर जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र को तैयार करने का दिए आदेश
  • लापुंग प्रखंड कार्यालय में बैठक के दौरान मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने 15 दिनों के अंदर जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र को तैयार करने का दिए आदेश
  • तोपचांची झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के कार्य योजना का PPT प्रेजेंटेशन अधिकारियों ने CM हेमंत सोरेन के समक्ष रखा
  • तोपचांची झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के कार्य योजना का PPT प्रेजेंटेशन अधिकारियों ने CM हेमंत सोरेन के समक्ष रखा
  • BSF IG के एस बनियाल, DIG गणेश, डिप्टी कमांडेंट विनोद और संत जेवियर्स एक्सआईएसएस के फादर अजीत खेस ने CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात
  • BSF IG के एस बनियाल, DIG गणेश, डिप्टी कमांडेंट विनोद और संत जेवियर्स एक्सआईएसएस के फादर अजीत खेस ने CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात
  • लेफ्टिनेंट जनरल राम चंद्र तिवारी ने की राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात, नव वर्ष की दी शुभकामनाएं
  • लेफ्टिनेंट जनरल राम चंद्र तिवारी ने की राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात, नव वर्ष की दी शुभकामनाएं
  • यात्रीगण कृपया ध्यान दें: रांची रेल मंडल से चलने वाली इन ट्रेनों को किया गया रद्द
  • यात्रीगण कृपया ध्यान दें: रांची रेल मंडल से चलने वाली इन ट्रेनों को किया गया रद्द
  • रांची में बढ़ा चोरों का मनोबल, दिनदहाड़े फ्लैट से की लाखों की चोरी, कार से हुए फरार
  • रांची में बढ़ा चोरों का मनोबल, दिनदहाड़े फ्लैट से की लाखों की चोरी, कार से हुए फरार
  • रांची में बढ़ा चोरों का मनोबल, दिनदहाड़े फ्लैट से की लाखों की चोरी, कार से हुए फरार
  • BJP प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र राय ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से की मुलाकात, नए वर्ष की दी शुभकामनाएं
  • BJP प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र राय ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से की मुलाकात, नए वर्ष की दी शुभकामनाएं
झारखंड » हजारीबाग


हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद एक्शन मोड में आए नजर, सदर अस्पताल में अव्यवस्थाओं पर लिया संज्ञान, तुरंत की कार्रवाई

विधायक प्रदीप प्रसाद के हस्तक्षेप से अस्पताल में ऑफलाइन पर्ची प्रक्रिया फिर से शुरू
हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद एक्शन मोड में आए नजर, सदर अस्पताल में अव्यवस्थाओं पर लिया संज्ञान, तुरंत की कार्रवाई

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत


हजारीबाग/डेस्क: सदर विधायक प्रदीप प्रसाद गुरुवार सुबह करीब 8:00 बजे शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचे. आम जनता की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए विधायक ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और वहां की स्थिति को देखकर गहरी नाराजगी जाहिर की. अस्पताल में पिछले दो-तीन दिनों से केवल ऑनलाइन पर्ची काटने की प्रक्रिया चल रही थी, जिसके चलते मरीजों और उनके परिजनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. खासतौर पर वे लोग, जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है या जो ऑनलाइन प्रक्रिया से परिचित नहीं हैं, वे इस नई व्यवस्था के कारण अस्पताल में इलाज कराने में असमर्थ हो रहे थे. विधायक ने इसे गहरी चिंता का विषय बताते हुए डीसी, डीडीसी से वार्ता किया. वही अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि तुरंत ऑफलाइन पर्ची काटने की सुविधा बहाल की जाए.विधायक के निर्देश के बाद अस्पताल प्रशासन ने तुरंत ऑफलाइन पर्ची काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी, जिससे वहां मौजूद मरीजों और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली.

एम्बुलेंस की बदहाली पर जताई नाराजगी

निरीक्षण के दौरान विधायक ने अस्पताल में खड़ी एम्बुलेंस की खराब स्थिति का भी जायजा लिया. उन्होंने पाया कि कई एम्बुलेंस लंबे समय से मरम्मत के अभाव में अनुपयोगी पड़ी हुई हैं. इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई और निर्देश दिया कि सभी एम्बुलेंस को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए ताकि मरीजों को समय पर सुविधा मिल सके.

पोस्टमार्टम प्रक्रिया में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त

विधायक ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया में हो रही अनावश्यक देरी को भी गंभीरता से लिया. उन्होंने कहा कि इस ठंड के मौसम में मृतकों के परिजनों को और ज्यादा परेशान न किया जाए. पोस्टमार्टम कार्य को प्राथमिकता के साथ जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि परिजन अपने परिजनों के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया बिना किसी कठिनाई के कर सकें.

अस्पताल में लचर व्यवस्था पर अधिकारियों को कड़ी फटकार

निरीक्षण के दौरान विधायक ने अस्पताल में फैली अन्य अव्यवस्थाओं पर भी सख्त रुख अपनाया. उन्होंने अस्पताल में सही समय पर इलाज न मिलने की शिकायतों पर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई. विधायक ने स्पष्ट निर्देश दिया कि अस्पताल की हर व्यवस्था को जल्द से जल्द ठीक किया जाए और मरीजों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं मुहैया कराई जाएं. सरकारी अस्पताल जनता की सेवा के लिए है, यहां किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों से कहा की यदि भविष्य में ऐसी शिकायतें दोबारा मिलती है, तो दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

मरीजों और परिजनों से की सीधी बातचीत

निरीक्षण के दौरान विधायक ने मरीजों और उनके परिजनों से सीधे बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना. कई मरीजों ने पर्ची कटाने में हो रही समस्याओं, डॉक्टरों की अनुपस्थिति और दवाइयों की कमी के बारे में जानकारी दी. विधायक ने आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा.

विधायक ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि सभी समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित करने के लिए एक ठोस कार्य योजना तैयार की जाए. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने और मरीजों की समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने अस्पताल के दौरे से यह स्पष्ट कर दिया कि वह जनता की सेवा के प्रति पूरी तरह से समर्पित हैं. उन्होंने कहा की मरीजों और उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह मेरी पहली प्राथमिकता हैं. अस्पताल में हर सुविधा को दुरुस्त किया जाएगा, ताकि जनता को राहत मिल सके.

अस्पताल में सुधार की प्रक्रिया शुरू

विधायक के निर्देश के तुरंत बाद अस्पताल प्रशासन ने कई जरूरी कदम उठाए. मरीजों के लिए ऑफलाइन पर्ची काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. मरीजों और उनके परिजनों ने विधायक के इस त्वरित और प्रभावी कदम की सराहना की. अस्पताल में मौजूद एक मरीज के परिजन ने कहा ने कहा की हमारे विधायक का यह कदम सराहनीय हैं. उन्होंने हमारी तकलीफ को समझा और तुरंत हल किया. अब हमें अस्पताल में इलाज करवाने में कोई दिक्कत नहीं होगी.

विधायक प्रदीप प्रसाद ने जनता से अपील की कि यदि उन्हें अस्पताल या किसी अन्य सरकारी सेवा में कोई समस्या हो, तो वे तुरंत उनके कार्यालय तथा सदर अस्पताल में स्थित संजीवनी सेवा कुटीर में शिकायत करें. उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के साथ किया जाएगा. जनता की सेवा ही मेरा धर्म है और उनकी समस्याओं का समाधान करना मेरी जिम्मेदारी.

मीडिया से बातचीत के दौरान हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि 

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज ऑफ अस्पताल में फैली अव्यवस्थाएं बेहद चिंताजनक हैं. केवल ऑनलाइन पर्ची प्रक्रिया से मरीजों को भारी दिक्कत हो रही थी, जिसे मैंने तुरंत ऑफलाइन शुरू करवाया. एम्बुलेंस सेवा, दवाइयों की उपलब्धता और पोस्टमार्टम प्रक्रिया में सुधार के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं. मरीजों और उनके परिजनों की सुविधा मेरी प्राथमिकता हैं. यदि कोई समस्या हो, तो जनता तुरंत मुझसे संपर्क करे. अस्पताल जनता की सेवा के लिए है, लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.

अधिक खबरें
हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद एक्शन मोड में आए नजर, सदर अस्पताल में अव्यवस्थाओं पर लिया संज्ञान, तुरंत की कार्रवाई
जनवरी 09, 2025 | 09 Jan 2025 | 1:43 PM

सदर विधायक प्रदीप प्रसाद गुरुवार सुबह करीब 8:00 बजे शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचे. आम जनता की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए विधायक ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और वहां की स्थिति को देखकर गहरी नाराजगी जाहिर की.

हजारीबाग में NIA का छापा, नक्सलियों के ठिकाने से बरामद लैपटॉप में मिली सूचना पर हुई कारवाई
जनवरी 05, 2025 | 05 Jan 2025 | 9:49 AM

विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नवादा में विष्णुगढ़ गोमिया मुख्य मार्ग पर स्थित सीमेंट दुकान एम एम ट्रेडर्स की बिल्डिंग में शनिवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की टीम के द्वारा नक्सली गतिविधि को लेकर छापेमारी की गई. इस मामले में बोकारो जिला के पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी गई कि एनआईए की 8 टीमों के द्वारा नक्सली समर्थकों के यहां छापेमारी की हैं.

हजारीबाग में अनियंत्रित हाईवा के चपेट में आने से सहायक अध्यापिका की हुई मौत
जनवरी 05, 2025 | 05 Jan 2025 | 9:43 AM

बड़कागांव केरेडारी-टंडवा रोड स्थित महटिकरा पुल के पास हाईवा के चपेट में आने से ऊपर मोहडर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका शांति देवी (उम्र 35 वर्ष) की मौत हो गई. यह घटना 4 जनवरी को 7:20 बजे देर शाम की है. इसके विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने बड़कागांव टंडवा रोड जाम कर दिया.

हजारीबाग: सिंदूर स्थित पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, करोड़ों की संपत्ति जलकर राख
जनवरी 05, 2025 | 05 Jan 2025 | 9:39 AM

हजारीबाग के सिंदूर स्थित रिगटेक इंफ्रा ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड पाइप फैक्ट्री में शनिवार देर रात अचानक आग लग गई।. बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, जिससे फैक्ट्री में रखा करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया. हालांकि, समय रहते दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

झीलों की नगरी
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 7:07 PM

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, रांची से प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखण्ड राज्य के विभिन्न हिस्सों में तापमान में लगातार गिरावट हो रही है जिससे हजारीबाग जिला में भी शीतलहर,ठण्ड, कुहासा के प्रकोप बढ़ रही है. इसके आलोक में शीतलहर व ठण्ड से बचाव के लिए उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने जिले वासियों की सुरक्षा के लिए कई निर्देश जारी किये हैं.