न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में स्थित एक वाइन शॉप में देर रात भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया हैं. यह घटना रविवार रात 1:16 बजे की है, जब शॉप में अचानक आग भड़क उठी. इस आग की लपटें इतनी तेज थी कि दूर-दूर तक दिखाई देने लगीं और आसमान में काले धुएं का गुबार फैल गया. आज की सूचना मिलते ही क्षेत्र के लोग अपने घरों से बाहर निकल जाए. इसके बाद दमकल विभाग को तुरंत सूचित किया गया. दमकल की चार गाड़ियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. करीब एक घंटे तक जारी संघर्ष के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका.
इस आग की चपेट में वाइन शॉप का सारा सामान आ गया, जिससे लाखों रूपए का भारी नुकसान हुआ. शॉप में लग-अलग ब्रांड की शराब राखी हुई थी और कैंटीन के सामान भी जलकर राख हो गए. राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. दमकल विभाग और पुलिस की प्राथमिक जांच के मुताबिक, आग के कारण शॉर्ट सर्किट होने की आशंका जताई जा रही हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही हैं.