झारखंड » बोकारोPosted at: अप्रैल 29, 2025 भारी मात्रा में पेटरवार के गागी बाजार के समीप मठ टोला के एक मकान में अवैध शराब जप्त किया गया

मिथलेश कुमार/न्यूज़ 11भारत
बेरमो/डेस्क:- बेरमो अनुमंडल के पेटरवार थाना क्षेत्र के पेटरवार मठ टोला में सूरज कुमार प्रसाद और सरयू प्रसाद के घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब और बियर के बोतल को उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर सन्नी तिर्की द्वारा छापेमारी कर जप्त किया गया. जिसमें विभिन्न ब्रांड के बियर 141 बोतलें और भिन्न भिन्न ब्रांड के विदेशी शराब की 273 बोतलें बरामद की गई. वहीं सूरज कुमार प्रसाद को मौके से गिरफ्तार भी किया गया. जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि पेटरवार थाना क्षेत्र के मठ टोला (गागी बस्ती) में कुछ लोग अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे हैं सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर सन्नी तिर्की एक टीम गठित कर मठ टोला (गागी बस्ती) मे सूरज कुमार प्रसाद के घर छापेमारी की और सूरज कुमार प्रसाद को गिरफ्तार कर घर की तलाशी शुरू की जहां से भारी मात्रा में शराब को जप्त किया गया वहीं सरयू प्रसाद के घर पर भी छापेमारी की वहां से भी शराब को जप्त किया गया सरयू प्रसाद को पुलिस की जानकारी मिलते ही मौके से फरार हो गए.