राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत राजबबजार कॉलोनी में सोमवार की दोपहर लगभग तीन बजे वाजिद टेंट हाउस में अचानक आग लग गई. आग की लपटे इतनी तेज थी कि लगभग एक किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं. आग लगने का कारण इलेक्ट्रिक तार में शॉर्ट सर्किट होना बताई जा रही है. आग लगने से टेंट में रखे लगभग तीन लाख रुपए लागत के कपड़ा,सजावट के समान सहित बर्तन जल कर राख हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सीआईएसएफ बोकारो थर्मल यूनिट के अग्निशमन दल के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना स्थल में भारी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई जिसे बोकारो थर्मल थाना की पुलिस ने हटाया एवं आग बुझाने में सीआईएसएफ की मदद किए. घटना के वक्त टेंट हाउस मालिक वाजिद घटना स्थल में नहीं थे जिन्हें फोन करके बुलाया गया . इस अवसर पर सीआईएसएफ इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार प्रसूनी, फायर सब इंस्पेक्टर मो इदरार, सहायक सब इंस्पेक्टर, जेसी गोसाई, ए सरकार, धर्मेंद्र सिंह, गौतम गांगुली, ए एन खान, संजीव कुमार, एल बी पाण्डेय, रविन्द्र सिंह,किरण कुमार,अनुज कुमार, बी बिनोद आदि सीआईएसएफ जवानों ने आग बुझाने में सराहनीय भूमिका निभाई.