मिथलेश कुमार/न्यूज़ 11भारत
डेस्क/बेरमो:- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में मंगलवार को डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) और धुरीना वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में पेटरवार में श्रद्धांजलि सभा और आक्रोश मार्च का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया.कार्यक्रम की शुरुआत पेटरवार हाई स्कूल मैदान से हुई, जहाँ लोगों ने शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इसके बाद आक्रोश मार्च निकाला गया जो बाजार और एनएच-23 से होते हुए प्रखंड कार्यालय तक पहुँचा. मार्च के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद, शहीदों अमर रहें जैसे गगनभेदी नारे गूंजते रहे.इस मौके पर मुख्य रूप से स्मृति ऐश्वर्या, कोसेन परवेज, भूपेंद्र कुमार महतो और फरदीन खान उपस्थित रहे, जिन्होंने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की अपील की. वक्ताओं ने कहा कि यह हमला सिर्फ निर्दोष नागरिकों पर नहीं, बल्कि भारत की आत्मा पर हमला है और इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए.
धुरीना वेंचर्स के प्रतिनिधियों ने कहा कि देश की युवा पीढ़ी को ऐसे मौकों पर अपनी भूमिका निभानी चाहिए और राष्ट्र के प्रति सजगता बनाए रखनी चाहिए. उन्होंने शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए आतंकवाद के खात्मे के लिए एकजुटता की अपील की.