प्रमोद कुमार न्यूज़11 भारत बरवाडीह
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड के ग्राम कुचिला स्थित नटवाबर टोला (अप-डाउन रेलवे पोल संख्या 251/26-27) रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक या अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर भाजपा नेता सह पूर्वी जिला परिषद सदस्य कन्हाई सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल ने स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार द्विवेदी को मंडल रेल प्रबंधक, धनबाद के नाम मांग पत्र सौंपा. ग्रामीणों ने बताया कि इस रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर बहुवार टोला (कुचिला), गम्हरिया (छिपादोहर), बारीदोहर, बाढ़ीचट्टान, सैदूप जैसे कई गाँव बसे हुए हैं. जहां हजारों की संख्या में लोग रहते हैं. दोनों ओर पक्की सड़कें हैं.और इस क्रॉसिंग से रोजाना बड़ी संख्या में लोग और स्कूली बच्चे आवागमन करते हैं. गम्हरिया मिडिल स्कूल और बहुवार टोला प्राइमरी स्कूल के छात्रों का भी मुख्य मार्ग यही रेलवे क्रॉसिंग है. हाल ही में इस मार्ग पर थर्ड रेलवे लाइन का निर्माण भी हो चुका है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका और बढ़ गई है. ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे प्रशासन द्वारा अगर जल्द से जल्द फाटक या अंडरपास का निर्माण नहीं कराया गया तो यहाँ कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. इस गंभीर समस्या के समाधान की माँग को लेकर ग्रामीणों ने 11 जनवरी 2025 को रेलवे टिकट घर के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.