झारखंड » लातेहारPosted at: जनवरी 06, 2025 वरिष्ठ अनुभाग अभियंता पी.के. साहा का सम्मानपूर्वक विदाई समारोह आयोजित
प्रमोद कुमार /न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह रेलवे सिग्नल के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता पी.के. साहा के सेवानिवृत्त होने पर रविवार देर शाम एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पी.के. साहा अपने परिवार के साथ शामिल हुए. समारोह में एएसटी हरेश कुमार, सीएसआई इंचार्ज जितेंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. इस अवसर पर अधिकारियों और सहकर्मियों ने पी.के. साहा को फूल-मालाएं पहनाकर और उपहार भेंट कर सम्मानित किया.समारोह के दौरान उपस्थित लोगों ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके योगदान को याद किया और उनके समर्पण की प्रशंसा की. सभी ने उनके स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम का माहौल भावुक और सम्मानजनक रहा.