अमन कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: लातेहार शहर के श्रीराम वाटिका में विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल का जिला बैठक जिला अध्यक्ष श्याम अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक का संचालन जिला मंत्री संजय तिवारी ने किया. बैठक में विश्व हिन्दु परिषद का वार्षिक कार्यक्रम धर्म रक्षा निधि समर्पण का समीक्षा किया गया एवं जिले के सभी प्रखंडों में कार्यकर्ताओं के लिए अभ्यास वर्ग लगाने पर विषेश चर्चा किया गया. साथ हीं पौष शुक्ल द्वादशी को भगवान श्रीराम जी का जन्म का जन्म भुमि अयोध्या में पिछले साल 22 जनवरी 2024 को हुई प्राण-प्रतिष्ठा का प्रथम वर्षगांठ, जो इस वर्ष हिन्दु पंचांग के अनुसार 11 जनवरी को पड़ रहा हैं. उस दिन भगवान श्रीराम जी का प्रथम वर्षगांठ बड़े धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया.
जिसमें जिला मुख्यालय के अमवाटीकर महावीर मंदिर में 10 जनवरी को 10 बजे से 11 जनवरी 10 बजे तक 24 घंटे का अखंड कीर्तन एवं उसी स्थान से 1 बजे से हजारों की संख्या में सनातन धर्मावलम्बियों के साथ लातेहार नगर भ्रमण का कार्यक्रम तय किया गया हैं. इस नगर शोभा भ्रमण में बहुत हीं सुंदर रामदरबार की झाँकी भी रहेगी. जिसे नगर वासियो को देखने का शौभाग्य प्राप्त होगा. बैठक में प्रमुख तौर पर पलामू विभाग के विभाग मंत्री विजय यादव, जिला उपाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद गुप्ता, समाजिक समरसता अवधेश पाण्डेय, विशेष संपर्क प्रमुख मनमोहन, बजरंग दल संयोजक जयराम कपूर, जिला सेवा सह प्रमुख बिपिन सिंह, सहसंयोजक नितिश यादव, बालूमाथ प्रखंड अध्यक्ष लालदेव गंझू, सरयू प्रखंड अध्यक्ष रंजीत, मनिका प्रखंड मंत्री संतोष दुबे, मातृशक्ति प्रमुख मंजु सिंह, अन्य बहुत से संगठन के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे.