प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जयवंत लकड़ा के द्वारा 14 दिसंबर को आदेश जारी किए जाने के बावजूद अब तक छिपादोहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को एम्बुलेंस नहीं मिल पाई है. एम्बुलेंस सेवा के अभाव में ग्रामीण इलाकों के सैकड़ों लोगों को आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
गंभीर स्थिति में मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रामीणों को निजी साधनों का सहारा लेना पड़ रहा है, जो न केवल महंगा है, बल्कि समय पर चिकित्सा सुविधा न मिलने के कारण मरीजों की स्थिति और बिगड़ सकती है.
विभागीय आदेश के बावजूद समस्या का समाधान न होने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द एम्बुलेंस सेवा बहाल करने की मांग की है ताकि स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके.