झारखंड » लातेहारPosted at: जनवरी 06, 2025 सरकार के नई दिशा कार्यक्रम को लेकर गारू में चिपकाए गए पोस्टर
पारस यादव /न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: गारू थाना प्रभारी पारस मणि के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थान, चौक -चौराहों, प्रखंड सह अंचल परिसर में आदि कई स्थानों पर पोस्टर लगाकर सरकार के नई दिशा कार्यक्रम को प्रचारित किया गया. पोस्टर के माध्यम से नक्सलियों को आत्म समर्पण करने के प्रति प्रेरित किया गया. पोस्टर में बताया गया कि सरकार के नई दिशा कार्यक्रम के आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं बनाई गई है. इसके तहत जो भी नक्सली आत्म समर्पण करेंगे उनके पुनर्वास के लिए सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार के लाभ दिए जाएंगे. पोस्टर के माध्यम से क्षेत्र में सक्रिय और शेष बचे नक्सलियों से अपील किया गया है कि सरकार के आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाते हुए आत्म समर्पण करें और समाज के मुख्य धारा में लौट आएं.