न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक यात्री Janmabhoomi Express में चढ़ने की कोशिश करते हुए प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गया. यह घटना उस समय घटी जब ट्रेन प्रस्थान की तैयारी में थी और अचानक यात्री के फंसने से स्टेशन पर मौजूद सभी लोग दहशत में आ गए.
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल यात्री की मदद के लिए हरसंभव प्रयास किया. यात्री फंसा हुआ था, जिससे उसकी स्थिति काफी गंभीर थी. अधिकारियों को उसे सुरक्षित बाहर निकालने के लिए प्लेटफॉर्म के Concrete Floor को तोड़ना पड़ा.
घायल यात्री को तत्काल चिकित्सा सुविधा के लिए NTR Hospital भेजा गया, जहां उसकी हालत को लेकर अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा हैं. घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए घटनास्थल की जांच शुरू की और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच भी प्रारंभ कर दी हैं.
इससे पहले भी हुआ था हादसा
इसके पहले भी आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में एक अन्य रेल दुर्घटना की खबर भी सामने आई थी, जहां Thadi और Anakapalle Railway Station के बीच एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी. इस घटना के कारण रेलमार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई और कई ट्रेनें रद्द की गई. कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा था.