न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज बिहार की राजधानी पटना जंक्शन के पास स्थित रेलवे हॉस्पिटल में भयानक आग लगने के कारण अफरा-तफरी मच गई हैं.
क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक Karbigahiya स्थित Railway Hospital की पहली मंजिल पर आग लगी गयी हैं. आग लगने की सूचना पर लोगों के बीच हड़कंप मच गया हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर मामले को काबू कर लिया था. आग अस्पताल की पहली मंजिल पर बने स्टोर रूम में लगी थी. हड़ताल की वजह से अस्पताल में मरीजों की संख्या ज्यादा होने के कारण बचाव कार्य में कई दिक्कतें भी आ रही थीं.
जवानों ने दिखाई बहादुरी
पहले मंजिल पर पहुंचने के लिए फायर ब्रिगेड के जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी हैं. फायर ब्रिगेड के जवानों ने सीढ़ी लगाकर खिड़की के रास्ते अस्पताल में प्रवेश किया. उनकी तत्परता से अगर आग न बुझती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया जा रहा है. फिलहाल किसी के घायल होने की कोई ख़बर नहीं हैं.