बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: ईद-उल-फितर, सरहुल,रामनवमी, चैत्र नवरात्र पर्व के मद्देनजर आज समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में सभी अनुमंडल पदाधिकारी,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलधिकारी,थाना प्रभारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य समिति सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया बैठक में उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल एवं प्रखंडवार बारी-बारी से आगामी त्योहारों को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी ली साथ ही शांति समिति के सदस्यों से त्योहारों को लेकर सुझाव लिए गए
उपायुक्त ने त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए उपायुक्त नें कहा कि संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जाएगी इस निमित्त सभी चिन्हित स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाएगी इस दौरान उपायुक्त नें साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन,बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुचारु रूप से बनाए रखने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए साथ ही सड़क किनारे झूलते हुए बिजली के तारों को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया. ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो उपायुक्त नें कहा कि “सभी त्योहारों में सामाजिक सौहार्द बनाए रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सभी आवश्यक तैयारियां की जा चुकी हैं. इस दौरान उपायुक्त नें आगामी त्योहारों के दौरान शांतिपूर्ण वातावरण में चयनित रुट पर ही जुलूस निकालने का निर्देश दिया साथ ही सभी अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलधिकारी एवं थाना प्रभारियों को निर्धारित रूट मे भ्रमनशील रहने का निर्देश दिया.
बैठक के दौरान उपायुक्त नें शांति समिति के सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग के सहयोग से ही जिले में शांतिपूर्ण, सद्भावना,आपसी सौहार्द से ही आगामी त्योहारों को मनाने में प्रशासन का सहयोग करें. उपायुक्त नें कहा कि सभी अखाडा समिति अपने स्तर से वॉलिंटियर्स का चयन निश्चित रुप से कर लेंगे.
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत नें कहा कि त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आवश्यकतानुसार ड्रोन और CCTV कैमरों से निगरानी की जाएगी. इस दौरान किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत टोल फ्री नंबर 112 पर लूणायत नें कहा की सोशल मीडिया यथा फेसबुक,व्हाट्सअप,एक्स हैंडल, इंस्टाग्राम आदि पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. कोई भी व्यक्ति अगर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने,विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न करने का कार्य करेगा तो उक्त व्यक्ति को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी जुलूस में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती रहेगी, इसके अतिरिक्त संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष रूप से दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनिधि की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार से पूजा त्यौहार में व्यवधान उत्पन्न ना हो सके. बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी लाइसेंसधारी अखाड़ा समिति तथा गैर लाइसेंसधारी अखाड़ा समिति के सदस्यों को रामनवमी जुलूस के दौरान सरकारी नियमों के पालन किए जाने को लेकर दिए कई निर्देश दिए.
बैठक में उपरोक्त के आलावा उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल,अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार,सभी अनुमंडल पदाधिकारी,सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,जिला परिवहन पदाधिकारी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी थाना प्रभारी तथा जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहें.