भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय प्रखंड परिसर के सभाकक्ष में मंगलवार को प्रमुख राजकुमार पाठक की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में आगामी 8 से 10 दिसंबर तक चलने वाले प्लस पोलियो अभियान के सफल संचालन पर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में उपस्थित गांडेय सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी अबु कासिफ हसन ने प्लस पोलियो अभियान के विषय में विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि 8 दिसंबर को प्रखंड स्तर के सभी बूथों में 0-5 वर्ष के बच्चों को प्लस पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. दूसरे दिन सहिया के द्धारा गृह भ्रमण करके बच्चों को प्लस पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी . सीएचसी प्रभारी ने कहा कि किसी कारण से घर जाने से बच्चे नहीं मिले तो उनके घर के बाहर एक्स का निशान लगाना होगा और उक्त बच्चों को तीसरे दिन पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी.
बीडीओ ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को ग्रामीणों को प्रेरित करके ज्यादा से ज्यादा बच्चों को प्लस पोलियो की खुराक पिलाने की अपील किया. बैठक में गांडेय सीओ मो हुसैन, स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम शिव नारायण मंडल, झामुमो नेता हलधर राय, मुखिया मो कादिर सहित अन्य लोग उपस्थित थे.