रवि राजा/न्यूज़11 भारत
जमुआ/डेस्क: मंईयां सम्मान योजना के सभी योग्य लाभुकों को मिलेगा लाभ ऊक्त बातें जमुआ बीडीओ अमल कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर पत्रकारों से कहें. उन्होंने कहा कि जमुआ प्रखंड में अब तक मंईयां सम्मान योजना के तहत 61633 लाभुकों ने आवेदन किया था. जहां 59345 आवेदनों को स्वीकृति दे दी गई है वहीं अब मात्र 2288 आवेदन विभिन्न कारणों से लंबित है, जिसका निष्पादन शीघ्र किया जाएगा.
बीडीओ ने कहा कि विभिन्न कारणों से रिजेक्ट हुवे आवेदनों का निष्पादन करने हेतु प्रखंड कार्यालय के एक शिकायत निवारण केंद्र खोला गया है जिसका सफल संचालन हेतु तीन कर्मियों का प्रतिनियोजन भी किया जा चुका है. कहा कि ऊक्त तीनों कर्मी प्रखंड क्षेत्र से आने वाले मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के आवेदनों के त्रुटि का ससमय निष्पादन करेंगे. कहा की अब तक जमुआ शिकायत निवारण केंद में विभिन्न कारणों से रिजेक्ट हुवे 1185 लाभुकों द्वारा अपना अपना आवेदन हेल्फ़ डेस्क में जमा कियें है, कहा को मंईयां सम्मान योजना का साइट खुलते ही शीघ्र निष्पादन कर दिया जाएगा. उन्होंने क्षेत्र वासियों से आह्वान करते हुवे कहा कि अपने अपने पास पड़ोस में अगर इस तरह का कोई योग्य लाभुक है जिसका आवेदन में कोई गड़बड़ी है या अब तक आवेदन नहीं कर पाएं हैं उसे मोटिवेट कर ब्लॉक में कार्यरत हेल्फ़ डेस्क भेजें. कहा कि इस कार्य के लिए कोई बिचौलियों का सहारा नहीं लें.
बीडीओ अमल कुमार ने कहा कि झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना संबंधी जानकारी व त्रुटियाँ/शिकायत के निराकरण में सहयोग/मार्गदर्शन हेतु तत्काल प्रभाव से प्रखण्ड कार्यालय के हेल्प डेस्क का गठन करते हुए तिन कर्मियों को नामित किया गया है जिसमे मुख्य रूप से कार्यालय सहायक शाहिद अख्तर मोबाइल नंबर 8340641823,जनसेवक रेणु यादव,8709321619 एवं एक कम्प्यूटर ऑपरेटर दीपक कुमार,7352122507 सामिल है.
बीडीओ ने बताया की बिचौलिया और दलाल के चक्कर में कोई नही पड़े स्वयं हेल्प डेस्क से संपर्क कर जानकारी प्राप्त करे. मौके पर प्रधानसहायक महेंद्र पासवान, प्रखंड समन्वयक सुधीर कुमार, बीपीएम रणधीर कुमार, बीपीओ राजकुमार हेम्ब्रम, ऑपरेटर प्रवीण कुमार, दीपक कुमार, मोतीलाल वर्मा सहित कई अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे.