रवि सिन्हा/न्यूज़11 भारत
डुमरी/डेस्क: डुमरी बीडीओ अन्वेषा ओना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि झारखंड मंईयां सम्मान योजना के लिए डुमरी प्रखंड कार्यालय में एक हेल्प डेस्क जा रहा है ताकि महिलाओं को अकाउंट में अगर पैसा नहीं जा रहा हो या किसी अन्य परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके लिए हेल्फ डेस्क से उन्हें जानकारी मिलेगी. जहां हेल्प डेस्क में दो जनसेवकों को नियुक्त किया गया है. इसमें शंकर कुमार 8294456909 और अखिलेश कुमार 7765926101 शामिल है साथ ही दो नंबर को भी सार्वजनिक किया गया है ताकि लोग फोन कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से अपने शिकायतों का निवारण करवा सकते हैं.
वही प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीडीओ अन्वेषा ओना ने बताया कि महिलाओं को मिलने वाली मंईयां सम्मान योजना की राशि सिंगल अकाउंट खाते में ही जाएगी और अगर किसी कारण से उनके अकाउंट में पैसा नहीं जा रहा है तो उनके अकाउंट का केवाईसी करवाना होगा. जबकि उन्होंने बताया कि डुमरी में कई पुरुषों को भी मइंया सम्मान योजना मिलने की शिकायत मिली है इसको लेकर उन्होंने कहा कि अगर ऐसी शिकायत सही पाई जाती है तो वैसे पुरुष लाभुकों को पर कार्रवाई करते हुए पैसा रिकवरी सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बीडीओ ने बताया कि डुमरी में 46हजार 127 महिला लाभुकों को डीडीटी के माध्यम से पैसा चला गया है. कॉन्फ्रेंस में डुमरी अंचल अधिकारी शशि भूषण वर्मा भी मौजूद थे.