भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मंईयां सम्मान योजना को लेकर गांडेय बिडिओ, सीओ, व सीडीपीओ ने संयुक्त रूप से किया प्रेस वार्ता पदाधिकारियों ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना में कुल 38433 आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें 34220 आवेदनों की स्विकृती किया गया है ओर 4213 आवेदनों के फार्म में त्रुटी के कारण पैन्डीग है.
कहा कि मईयां सम्मान योजना का पोर्टल खुलने के बाद प्रखंड मुख्यालय में सोमवार व बुधवार को शिविर लगाकर नये आवेदन के साथ साथ पैडींग आवेदनों का त्रुटियों को सुधार कि जायेगी. यह शिविर सप्ताह में दो दिन सोमवार और बुधवार को संचालित होगा. शिविर में मो इरफान आलम, योगेन्द्र पासवान, धन नारायण दास को नियुक्त किया गया है. प्रेस कांफ्रेंस में गांडेय सीओ मो हुसैन, कम्प्यूटर आपरेटर अभिषेक सिन्हा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.