आदित्य पांडेय/न्यूज11भारत
सरिया/डेस्क: स्टेडियम में सोमवार को रविदास महासभा का प्रखण्ड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह समाज जोड़ो अभियान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला संयोजक विजय विद्रोही एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष कमल दास, जिला सचिव मधुराव एवं नागवंशी ललन उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित अतिथियों के द्वारा दिप प्रज्वलित एवं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर तथा भगवान गौतम बुद्ध के तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गयी. इस दौरान उपस्थित रविदास समाज के लोगों को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि कोई भी समाज तब तक विकास नहीं कर सकता जबतक समाज शिक्षित न हो, इसलिए हम कार्यकर्ताओं को ये प्रयास करना है कि प्रखण्ड से लेकर पँचायत एवं गांव-गांव में जाकर अपने लोगों को साथ जोड़ना है. उनमें शिक्षा को लेकर जागरूकता फैलानी है, तभी हम विकसित समाज की कल्पना कर सकते हैं.
इन्होंने कहा कि समाज में कई कुरीतियां भी हैं जैसे बाल-विवाह आज भी हो रहे हैं इन सब चीजों को लेकर भी लोगों को जागरूक करना है, कहा जब तक शिक्षित नहीं होंगे जागरुक्ता नहीं आएगी और जब जागरूकता नहीं होगी तो अपने हक-अधिकार की लड़ाई नहीं लड़ सकेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष रामचन्द्र दास ने किया जबकि संचालन महेंद्र रविदास ने की. वहीं कार्यक्रम में द्वारिका दास, राजू रविदास, मन्नू रविदास, टेकलाल दास, भागवत दास, राजेन्द्र दास, राजेश कुमार दास समेत दर्जनों की संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित थे.