प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड में मंईयां सम्मान योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) रेशमा रेखा मिंज ने की, जिसमें योजना की प्रगति और इससे संबंधित प्रक्रियाओं पर विस्तार से चर्चा हुई.
हार्ड कॉपी जमा करने के निर्देश
बैठक के दौरान बीडीओ ने बताया कि अक्टूबर माह के बाद ऑनलाइन भरे गए फॉर्म की हार्ड कॉपी फिलहाल प्रज्ञा केंद्र (वीएलई) के पास उपलब्ध है. इसे जल्द से जल्द संबंधित पंचायत सेवक या प्रखंड कार्यालय में जमा कराना अनिवार्य है, ताकि आवेदन प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा किया जा सके.
वीएलई संचालकों को सख्त निर्देश
बैठक में वीएलई संचालकों को हिदायत दी गई कि वे किसी भी योजना से संबंधित ऑनलाइन कार्यों में किसी प्रकार की गड़बड़ी न करें. बीडीओ ने स्पष्ट किया कि प्रज्ञा केंद्रों में सभी कार्य नियमानुसार एवं पारदर्शी तरीके से किए जाएं तथा लाभुकों के आवेदन सही तरीके से जांच-पड़ताल के बाद ही अपलोड किए जाएं, ताकि योजना का लाभ केवल पात्र व्यक्तियों को मिल सके.
जल्द मिलेगी बकाया राशि
बैठक के दौरान बीडीओ ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि जिन लाभुकों को अब तक मइया सम्मान योजना की राशि प्राप्त नहीं हुई है, उन्हें जल्द ही यह राशि उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों से भुगतान होल्ड किया गया है, लेकिन प्रक्रिया पूरी होते ही लाभुकों के खाते में राशि हस्तांतरित कर दी जाएगी.
बैठक में प्रखंड कार्यालय के अधिकारी, पंचायत सेवक, प्रज्ञा केंद्र संचालक (वीएलई) सहित अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे. बैठक में योजना के प्रभावी संचालन और पारदर्शिता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया, ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभुकों को समय पर इसका लाभ मिल सके.