Wednesday, Mar 19 2025 | Time 06:59 Hrs(IST)
झारखंड


बरवाडीह प्रखंड में मंईयां सम्मान योजना को लेकर बैठक आयोजित

बरवाडीह प्रखंड में मंईयां सम्मान योजना को लेकर बैठक आयोजित

प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत 

बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड में मंईयां सम्मान योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) रेशमा रेखा मिंज ने की, जिसमें योजना की प्रगति और इससे संबंधित प्रक्रियाओं पर विस्तार से चर्चा हुई.
 
 हार्ड कॉपी जमा करने के निर्देश 
बैठक के दौरान बीडीओ ने बताया कि अक्टूबर माह के बाद ऑनलाइन भरे गए फॉर्म की हार्ड कॉपी फिलहाल प्रज्ञा केंद्र (वीएलई) के पास उपलब्ध है. इसे जल्द से जल्द संबंधित पंचायत सेवक या प्रखंड कार्यालय में जमा कराना अनिवार्य है, ताकि आवेदन प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा किया जा सके.

 वीएलई संचालकों को सख्त निर्देश 
बैठक में वीएलई संचालकों को हिदायत दी गई कि वे किसी भी योजना से संबंधित ऑनलाइन कार्यों में किसी प्रकार की गड़बड़ी न करें. बीडीओ ने स्पष्ट किया कि प्रज्ञा केंद्रों में सभी कार्य नियमानुसार एवं पारदर्शी तरीके से किए जाएं तथा लाभुकों के आवेदन सही तरीके से जांच-पड़ताल के बाद ही अपलोड किए जाएं, ताकि योजना का लाभ केवल पात्र व्यक्तियों को मिल सके.
 
 जल्द मिलेगी बकाया राशि 
बैठक के दौरान बीडीओ ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि जिन लाभुकों को अब तक मइया सम्मान योजना की राशि प्राप्त नहीं हुई है, उन्हें जल्द ही यह राशि उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों से भुगतान होल्ड किया गया है, लेकिन प्रक्रिया पूरी होते ही लाभुकों के खाते में राशि हस्तांतरित कर दी जाएगी.
 
बैठक में प्रखंड कार्यालय के अधिकारी, पंचायत सेवक, प्रज्ञा केंद्र संचालक (वीएलई) सहित अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे. बैठक में योजना के प्रभावी संचालन और पारदर्शिता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया, ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभुकों को समय पर इसका लाभ मिल सके.
 
 
 
 
 
 
अधिक खबरें
सीआरपीएफ के मंडल कैंप में सिविक एक्शन कार्यक्रम का सफल आयोजन
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 9:27 PM

बरवाडीह प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मंडल में सीआरपीएफ 172 बटालियन की ए कंपनी द्वारा मंगलवार को सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व कमांडेंट नृपेन्द्र कुमार सिंह ने किया. इस दौरान ग्रामीणों को कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया.

रंगदारी मांगने तथा जाति सूचक गाली गलौज करने के संबंध में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति थाना में 4 लोग पर शिकायत दर्ज
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 9:22 PM

ईचागढ़ थाना क्षेत्र में बालू लौड में रंगदारी नहीं देने पर जाति सूचक गाली गलौज करने वाले पर सरायकेला अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति थाना में विवेक झां उर्फ छोटू झां ,आकाश अंसारी, नौशाद आलम, एवं मो0जासिम अंसारी के उपर नामजद शिकायत घासीराम मांझी गांव दयापूर थाना नीमडीह , सरायकेला, झारखंड ने दर्ज किया.

बरवाडीह प्रखंड में मंईयां सम्मान योजना को लेकर बैठक आयोजित
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 9:13 PM

बरवाडीह प्रखंड में मंईयां सम्मान योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) रेशमा रेखा मिंज ने की, जिसमें योजना की प्रगति और इससे संबंधित प्रक्रियाओं पर विस्तार से चर्चा हुई.

प्रथम मंगलवारी के अवसर पर श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में ध्वज पूजन, एसएसपी हुए शामिल
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 9:07 PM

श्री महावीर मंडल रांची महानगर के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के जन्मोत्सव समारोह हेतु प्रथम मंगलवारी के अवसर पर श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर मेंन रोड में ध्वज पूजन कर ध्वज लगाया गया, जिसमें श्री महावीर मंडल रांची महानगर के पदाधिकारी सम्मिलित हुए. बलियो के बली महाबली हनुमान जी की जय जयकार लगाते हुए सभी ने ध्वज लगाने में अपना योगदान दिया.

बरवाडीह में झारखंड मुक्ति मोर्चा का प्रखंड कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 8:58 PM

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रखंड कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को बरवाडीह के पुराने ब्लॉक परिसर में किया गया. इस सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए. बैठक में संगठन के विस्तार और प्रखंड अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों पर चर्चा की गई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बरवाडीह प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए दो नाम केंद्रीय कमिटी को भेजे जाएंगे. इन नामों में अफजल अंसारी और शशि भूषण तिवारी शामिल हैं.