प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रखंड कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को बरवाडीह के पुराने ब्लॉक परिसर में किया गया. इस सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए. बैठक में संगठन के विस्तार और प्रखंड अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों पर चर्चा की गई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बरवाडीह प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए दो नाम केंद्रीय कमिटी को भेजे जाएंगे. इन नामों में अफजल अंसारी और शशि भूषण तिवारी शामिल हैं.
इसके अलावा, अन्य महत्वपूर्ण पदों के लिए भी नाम चयन किया गया जिसमे उपाध्यक्ष पद के लिए महेंद्र प्रजापति का नाम प्रस्तावित है. सचिव पद के लिए रितेश गुप्ता और बाबू राम सिंह के नाम केंद्रीय कमिटी को भेजे गए. सम्मेलन में झामुमो के कई वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी उपस्थित थे, जिनमें केंद्रीय कमिटी के सदस्य अरुण कुमार दुबे, बुद्धेश्वर उरांव, जिला संयोजक सदस्य अरुण खरवार, शमशुल होड़ा, सुदामा सोनी, संजय उरांव, देवनाथ सिंह, महबूब आलम, अशोक कोरवा, हरेश्वर उरांव, डीएन राम, सुप्रियन मिंज आरती देवी समेत कई लोग शामिल थे. बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत करने, आगामी रणनीतियों पर चर्चा करने और कार्यकर्ताओं को संगठित करने पर जोर दिया गया. सम्मेलन के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पार्टी को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया.