प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मंडल में सीआरपीएफ 172 बटालियन की ए कंपनी द्वारा मंगलवार को सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व कमांडेंट नृपेन्द्र कुमार सिंह ने किया. इस दौरान ग्रामीणों को कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया.
सीआरपीएफ द्वारा ग्रामीणों को उन्नत कृषि बीज, पठन-पाठन सामग्री, पानी टंकी, सोलर लैंप और मच्छरदानी उपलब्ध कराई गई. साथ ही, खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए करमडीह और मंडल की टीमों के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया, जिसमें मंडल की टीम ने जीत दर्ज की.
कमांडेंट नृपेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि सीआरपीएफ हमेशा से ग्रामीणों के हित में कार्य करती रही है और आगे भी इस तरह के जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
कार्यक्रम में समवाय अधिकारी मस्के हर्ष गौतम, बरवाडीह थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार मोरवाई पंचायत के मुखिया आशीष सिंह, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. आयोजन की सफलता से क्षेत्र में सामुदायिक सहयोग और विकास की भावना को मजबूती मिली.