न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: श्री महावीर मंडल रांची महानगर के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के जन्मोत्सव समारोह हेतु प्रथम मंगलवारी के अवसर पर श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर मेंन रोड में ध्वज पूजन कर ध्वज लगाया गया, जिसमें श्री महावीर मंडल रांची महानगर के पदाधिकारी सम्मिलित हुए. बलियो के बली महाबली हनुमान जी की जय जयकार लगाते हुए सभी ने ध्वज लगाने में अपना योगदान दिया.
इस अवसर पर रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा एवं ईएस किरण सिंह मंदिर में पूजा अर्चना में सम्मिलित हुई. इस आयोजन को सफल बनाने में समिति के संयोजक डॉ दिलीप सोनी, रोहित शारदा बादल सिंह, रवि प्रकाश टुन्ना, रोहित पांडे ,राहुल सिन्हा चंकी, अमित गुप्ता, समीर कुमार, अमन कुमार, महेश सोनी, अनिल केसरी, रमेश बाली, ललित चौधरी, शंभू प्रसाद, अमरनाथ सरकार, पुरोहित श्यामानंद पांडे, सुबोध पाठक एवं अन्य पुरोहितों ने पूजा में योगदान देते हुए पूजा संपन्न कराया. श्री महावीर मंडल रांची महानगर के अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि आने वाले समय में श्री महावीर मंडल रांची महानगर समस्त अखाड़ेधारी से संपर्क कर भव्य पूजा आयोजन में अपना योगदान देगी.