भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय थाना क्षेत्र के चंपापुर पंचायत के ईरचिट्टा और मंडरडीह गांव स्थित मैदान में खड़े बिजली की पोल में चढ़कर सोमवार की दोपहर को एक विक्षिप्त युवक ने अपनी जान दे दी. मृत युवक की पहचान बेगाबाद थाना क्षेत्र के परसाटांड गांव निवासी 23 वर्षीय अनिल मरांडी के रुप में की गई है. घटना की जानकारी मिलने पर गांडेय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया. जानकारी के अनुसार अनिल मरांडी रविवार की शाम लगभग 4 बजे अपनी पत्नी अनिता मरांडी के साथ अपना मामा ससुर मनु मरांडी के घर ईरचिट्टा पहुंचा था.
शाम 6 बजे के बाद अनिल घर से अचानक गायब हो गया. उसके मामा ससुराल के परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की मगर वह नहीं मिला जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके घर में सूचना दिया. सूचना मिलने पर अनिल मरांडी के दो भाई ईरचिट्टा पहुंचे और लापता हुए अनिल की खोजबीन शुरू किया.
परिजनों ने अनिल की खोजबीन चंपापुर, मंडरडीह , ईरचिट्टा सहित आसपास के गांवों में किया मगर वह नहीं मिला. परिजनों ने उसकी गायब होने की सूचना सोशल मीडिया में शेयर करके उसकी खोजबीन की गुहार लगाई थी. सोमवार की दोपहर को ईरचिट्टा गांव के कुछ ग्रामीणों ने उसे बिजली के खंभे के नीचे गिरा हुआ देखा. ग्रामीणों के अनुसार वह बिजली के खंभे में चढ़कर 11 हजार की तार को हाथ में पकड़ लिया था जिसके वह 11 हजार तार की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक के हाथ में जलने के निशान थे.
ग्रामीणों की हो हल्ला करने पर अन्य ग्रामीण भी घटना स्थल पर पहुंचे. धीरे - धीरे घटना स्थल में ग्रामीणों की भीड़ जमा होने लगी. सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचे. अपने पति का शव को देखकर पत्नी अनिता मरांडी बार - बार बेहोश हो जा रही थी. अन्य महिलाएं उसे होश में ला रही थी. बता दें कि मृतक अनिल मुर्मू की शादी 2024 में ही हुई थी. वह अपने चार भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था. मृतक अपने घर के आसपास के क्षेत्रों में मजदूरी करके अपना जीविकोपार्जन करता था.