न्यूज़11 भारत
बगोदर/डेस्क: बगोदर थाना क्षेत्र के अलगड़ीहा में चल रहे सड़क मरम्मती कार्य को ग्रामीणों द्वारा अवरुद्ध किए जाने की शिकायत पर बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थल निरीक्षण किया. उन्होंने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत की और अवरुद्ध कार्य को बहाल करवाया. ग्रामीणों का कहना था कि सड़क उनके रैयती जमीन पर बनाई गई है, और इस बार मरम्मती व चौड़ीकरण कार्य के दौरान संवेदक द्वारा उनके निजी जमीन का भी उपयोग किया जा रहा है. इसको लेकर ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की थी. मुआवजे की मांग पूरी न होने पर उन्होंने सड़क मरम्मती कार्य को अवरुद्ध कर दिया था.
शिकायत मिलने पर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने कार्य स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और समस्या के समाधान के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देने की सलाह दी.