न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: बिरनी प्रखण्ड क्षेत्र के केशोडीह पंचायत बराय गांव निवासी पवन मण्डल जिसका ओडिशा में सड़क दुर्घटना के कारण मौत हो गई.बीते 17 दिसंबर को हाइवा वाहन चलाते हुवे किसी वाहन के चपेट में आने से वे गंभीर रूप से घायल हुए जिसके बाद पवन का इलाज उड़ीसा के किसी अस्पताल में चल रहा था, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बच सकी. सोमवार को उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा. इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है. परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है क्योंकि पवन एक लोता घर का पुत्र था जो परिवार वालो का भरन पोषण के लिए बाहर में वाहन चलता था. पवन मंडल के निधन की खबर सुनकर जेएलकेएम नेता सलीम अंसारी मृतक के घर पहुंचकर परिवार वालो को सांत्वना दीया. ओर उन्होंने शोक संतप्त परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा कि सरकार और संबंधित विभाग से उचित मुआवजे की मांग की जाएगी.
उन्होंने कंपनी के उच्च अधिकारियों और श्रम विभाग के साथ सम्पर्क करने की भी बात कहे. उन्होंने"यह घटना बेहद दुखद बताया. पवन जैसे श्रमिक जो अपने परिवार की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए दूर प्रदेशों में ड्राइवर का काम करने जाते हैं, उनके परिवारों को ऐसी घटनाओं के बाद अकेला नहीं छोड़ा जा सकता.उन्होंने कहा कि मैं हरसंभव प्रयास करूंगा कि परिवार को न्याय और मदद मिले."मृतक के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद थे. मौके पर डॉ सलीम अंसारी, भाजपा नेता मनोज कुमार सिंह,राजू अंसारी जिप सदस्य सूरज सुमन, मुखिया केके वर्मा, निरंजन वर्मा, बिनोद मंडल,प्रकाश मण्डल जीतू मण्डल विकाश मण्डल समेत कई लोग उपस्थित थे.