न्यूज़11 भारत
बगोदर/डेस्क: बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदरडीह में चार वर्षीय बच्ची के साथ हुई अमानवीय घटना को लेकर कोडरमा सांसद सह महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इस संवाददाता से फोन पर बातचीत करते हुए उन्होंने इस कृत्य को बेहद अमानवीय और दुर्भाग्यपूर्ण बताया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसे जघन्य अपराध करने वाले लोगों पर कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर गिरिडीह डीसी से बात की जाएगी और बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी ली जाएगी. यदि जरूरत पड़ी, तो बच्ची को बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पताल भेजने का निर्देश दिया जाएगा.
सामाजिक बहिष्कार की अपील-
अन्नपूर्णा देवी ने विकृत मानसिकता वाले अपराधियों को समाज से बहिष्कृत करने की अपील की. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग न केवल समाज के लिए खतरा हैं, बल्कि मानवीय मूल्यों को भी चोट पहुंचाते हैं.
पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना-
मंत्री ने मासूम बच्ची और उसके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई है और इस कठिन समय में हर संभव सहायता का भरोसा दिया है.