राहुल कुमार/न्यूज11भारत
चंदवा/डेस्क: चंदवा के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई कॉलेज प्रांगण में खादी और ग्रामोद्योग आयोग, राँची द्वारा प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक राजकुमार पासवान, खादी और ग्रामोद्योग आयोग रांची के सदस्य रंजीत कुमार सोनकर, एसबीआई के शाखा प्रबंधन प्रकाश चन्द्र, स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया, लातेहार के एलडीएम राजीव कुमार, औद्योगिक केंद्र के प्रभारी प्राचार्य मनोज कुमार व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन को उपरांत ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, चंदवा के प्रशिक्षणार्थीयों को प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम के तहत जागरूक करने हेतु एवं सफल उद्यमी के रूप में अपना उद्यम स्थापित करने तथा अन्य लोगो को रोजगार प्रदान करने वाले उद्यमी के रूप में समाज एवं देशहित में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया.
अधिकारियों ने बताया कि युवाओं को स्वावलंबन की राह दिखाने को लेकर कई प्रकार के रोजगार सृजन योजनाएं चलाई जा रही है जिसका लाभ उठाकर जीवन में आगे बढ़ाने की जरूरत है. वहीं खादी और ग्रामोद्योग आयोग, राज्य कार्यालय, राँची के अधिकारियों द्वारा पीएमईजीपी के सम्बन्ध में पीपीटी प्रस्तुति की गई.साथ ही छात्र-छात्राओं को स्वयं का रोजगार स्थापित करने हेतु प्रेरित किया. मौके पर ईओडीबी मैनेजर कुणाल नाथ शाहदेव, प्रखंड उद्यमी समन्वयक अभिषेक कुमार गुप्ता दर्जनों विद्यार्थी मौजूद थे.