प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड के उकामाड़ पंचायत अंतर्गत केमुरु, बहेराटाड़ और नौखिल क्षेत्र में "जोहार झारखंड संकल्प यात्रा" का आयोजन किया गया. राज्यव्यापी इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में भाकपा (माले) के जिला सचिव बिरजू राम, जिला कमिटी सदस्य कमलेश सिंह, प्रखंड नेता सुदामा राम, पूर्व प्रखंड सचिव राजेंद्र सिंह, डॉ. रमेश कुमार सिंह, मंजू देवी, तेतरी देवी और मनबहाल सिंह समेत कई प्रमुख नेता शामिल हुए. यात्रा के दौरान "कॉमरेड महेंद्र सिंह तुम जिंदा हो", "जनता के अरमानों में भाकपा माले जिंदाबाद", "गरीबों की संघर्ष जिंदाबाद", "भारत का संविधान जिंदाबाद", "बाबा साहेब अमर रहें", "मोदी सरकार मुर्दाबाद", और "भाजपा सरकार मुर्दाबाद" 16 जनवरी को बरवाडीह चलो जैसे नारे गूंजते रहे. इस मौके पर लोगों ने जोश और उत्साह के साथ शहीदों के सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया.
वही बिरजू राम ने कहा कि झारखंड के जल, जंगल, जमीन और संपदा पर पूंजीपतियों की नजर है, जिसे मोदी सरकार बढ़ावा दे रही है. इसे रोकने के लिए जनता को संगठित होना होगा. उन्होंने कहा कि झारखंड के निर्माण और गरीबों के अधिकारों के लिए कॉमरेड महेंद्र सिंह, नीलांबर-पीतांबर और बिरसा मुंडा जैसे हजारों लोगों ने अपनी कुर्बानी दी. अब वक्त आ गया है कि उनके विचारों को हर गांव और हर व्यक्ति तक पहुंचाया जाए. बिरजू राम ने सभी से अपील की कि 16 जनवरी को कॉमरेड महेंद्र सिंह के शहादत दिवस को "संकल्प दिवस" के रूप में मनाएं. उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में बरवाडीह के पुराने ब्लॉक परिसर में जुटने का आह्वान किया. इस कार्यक्रम के माध्यम से झारखंड के शहीदों के सपनों को साकार करने और संविधान की रक्षा के लिए जनता के बीच एक नई ऊर्जा का संचार हुआ.