झारखंड » लातेहारPosted at: जनवरी 10, 2025 फोर लाईन निर्माण कार्य में लगे बर्बरीक कंपनी के साईट पर अपराधियों ने किया अधाधुंध फायरिंग, कर्मियों में दहशत व्याप्त
राहुल सिंह गिरोह ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर घटना की ली जिम्मेवारी
राहुल कुमार/न्यूज11भारत
चंदवा/डेस्क: चंदवा थाना क्षेत्र में गोलीबारी की है. एनएच-75 रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग अंतर्गत पन्नाटांड स्कूल के समीप कुडू से उदयपुरा तक फोरलेन सड़क निर्माण कार्य मे लगी बर्बरीक इंटरप्राइजेज व प्यारे इंडिया के साइट पर कर्मियों को निशाना बनाकर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. प्रत्यक्षदर्शी कर्मियों ने बताया कि दो अपराधी पल्सर बाइक से चंदवा की ओर से आये व एनएच किनारे बाइक खड़ी कर साइट पर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग होता देख कर्मी व मजदूर इधर-उधर भागने लगे, जिन्हें निशान साध कर अपराधियों ने गोली चलाई, हालांकि इस घटना में कोई हताहत नही हुआ. जाते-जाते अपराधियों ने साइट पर खड़ी हाइड्रा वाहन को निशाना बनाया व गोली बारी की व बाइक से फरार गए. घटना की सूचना के तत्काल बाद पुनि सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की व अपराधियों की घर पकड़ को लेकर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया.
बता दें कि गोलीबारी की घटना के बाद अपराधी राहुल सिंह ने सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट जारी कर निर्माण कार्य में लगी कंपनी को बिना बात किये काम नही करने की धमकी दी थी. गोलीबारी की घटना के बाद कर्मियों में दहशत देखी जा रही है.