नितेश जायसवाल/न्यूज़11 भारत
हेरहंज/डेस्क: प्रखंड मुख्यालय में वार्षिक पशु मेला ऑफिस का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर सबसे पहले पंडित भरत पांडेय द्वारा विधिवत रूप से पूजा अर्चना कराई गई. इसके बाद जिला परिषद सदस्य चंचला देवी,मंगल उरांव व पुरषोतम प्रसाद गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर ऑफिस का उद्घाटन किया. इस समारोह में स्थानीय लोग और गण्यमान्य लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे, जिन्होंने इस नए ऑफिस के उद्घाटन पर अपनी खुशी जाहिर की. विशेष रूप से इस वार्षिक पशु मेले को 3 लाख 60 हजार रुपए में नीलामी के माध्यम से ठेकेदार महेंद्र यादव ने लिया. यह मेला पौष माह के एकादशी के दिन जोरी कट जाता है. जिसके बाद बिक्री लेन देन शुरू हो जाती है.
मौके पर अरविंद यादव, जितेन्द्र यादव, दीपनारायण यादव, शिवनाथ रजक, बालदेव गंझू, ललन यादव, पिंटू यादव, नीरज यादव, शिवलाल यादव, महेश यादव समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.