प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत बरवाडीह
लातेहार/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड के मंगरा पंचायत स्थित अमडीहा बाजार मैदान में शुक्रवार को चेरो समाज का एक दिवसीय मिलन सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व विधायक, उत्तर प्रदेश, हरिराम चेरो और मनिका विधायक तथा राष्ट्रीय प्रधान महासचिव, रामचंद्र सिंह उपस्थित हुए.कार्यक्रम की शुरुआत आदिवासी परंपरा के अनुसार मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए राजा मेदनी राय की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. इसके बाद, आयोजन समिति द्वारा मुख्य अतिथि हरिराम चेरो को फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया.मुख्य अतिथि हरिराम चेरो ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा, "यह हमारे समाज के लिए गौरव की बात है कि राजा मेदनी राय की धरती पर हम एकजुट हुए हैं और इस भूमि से हमारे समाज के सपूत रामचंद्र सिंह को विधायक चुनकर सेवा का मौका मिला है. रामचंद्र सिंह राजा मेदनी राय के पदचिह्नों पर चलते हुए समाज और क्षेत्र के विकास में योगदान दे रहे हैं, और आगे भी करते रहेंगे."वहीं, विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा, "आज हमारा समाज शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में पिछड़ा हुआ है, लेकिन इस कार्यक्रम के माध्यम से हमें संकल्प लेना होगा कि हम सभी मिलकर अपने समाज को एकजुट करें, ताकि हम उन्हें शिक्षित और जागरूक बना सकें. हमें उनके सुख-दुख में साथ खड़ा होकर उन्हें आगे बढ़ने का मौका देना होगा."कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय सिंह ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी मृत्तुंजय सिंह ने निभाई. इस मौके पर झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन सिंह, प्रदेश सचिव उगेंद्र सिंह, राष्ट्रीय संयोजक अवधेश सिंह चेरो, राष्ट्रीय सलाहकार हरिद्वार सिंह, भारदुल सिंह, रघुनाथ प्रसाद नागदेव, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह (पिंटू), हुलस सिंह, मीरा सिंह, मंजीत सिंह, बिरबहादुर सिंह समेत हजारों की संख्या में चेरो समाज के महिला-पुरुष उपस्थित थे.यह आयोजन चेरो समाज के लिए एक ऐतिहासिक क्षण था, जिसमें समाज के उत्थान के लिए एकजुट होने का संदेश दिया गया.