प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: बरवाडीह आदर्शनगर स्थित पेटल ब्लूम अकादमी में इस साल क्रिसमस का पर्व हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर बच्चों, बच्चियों और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मिलकर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें नृत्य, संगीत और नाटक का आयोजन किया गया. सभी ने मिलकर क्रिसमस की खुशियाँ साझा कीं और एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दीं.
समारोह के दौरान बच्चों और बच्चियों ने क्रिसमस के पारंपरिक गीतों और नृत्य प्रस्तुत किए, जबकि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी कार्यक्रम में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई. इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में भाईचारे और एकता का संदेश देना था, ताकि समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम किया जा सके. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सांता क्लॉस के साथ फोटोज भी खिचवाईं, जिससे उनके चेहरे खुशी से खिल उठे.विद्यालय की प्रधानाचार्य कुमार विवेक ने इस मौके पर बच्चों को क्रिसमस की शुभकामनाएँ दीं और उन्हें समाज में प्यार, भाईचारे और एकता का महत्व समझाने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों में सकारात्मक सोच और एकता की भावना को बढ़ावा देते हैं.
समारोह के समापन पर सभी ने मिलकर क्रिसमस के केक का स्वाद लिया और एकजुट होकर इस पवित्र पर्व को मनाने की खुशी साझा की. इस आयोजन ने न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा दिया, बल्कि विद्यालय में एक सकारात्मक माहौल भी उत्पन्न किया.