प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: लातेहार जिले के पीटीआर क्षेत्र स्थित पलामू किला रोड पर गुरुवार शाम एक जंगली बाइसन के हमले में 60 वर्षीय महिला धरमी देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं. घटना असुर बांध के पास उस समय हुई जब महिला बकरियां चरा रही थीं. अचानक बाइसन ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उनका चेहरा बुरी तरह लहूलुहान हो गया.
आसपास के ग्रामीणों ने शोर मचाकर बाइसन को वहां से भगाया और घायल महिला को तत्काल मेदिनीनगर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. महिला की पहचान पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के रबदा गांव की निवासी धरमी देवी के रूप में हुई है.वन विभाग ने महिला की मदद के लिए 30 हजार रुपये की राशि उपलब्ध कराई है, ताकि उनका इलाज जल्द से जल्द किया जा सके. पलामू किला बिट के प्रभारी वनपाल राज कुमार ने बताया कि विभाग महिला को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है.इस घटना ने क्षेत्र में जंगली जानवरों के हमलों को लेकर चिंता पैदा कर दी है और स्थानीय लोग इससे बचाव के उपायों की मांग कर रहे हैं.