सुरेन्द्र कुमार/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: सिसई प्रखण्ड में केन्द्रीय महावीर मण्डल के साथ कुदरा, भदौली, पोटरो के अखाड़ों ने रामनवमी के जुलूस निकाला. जिसमें महावीर मण्डल के पदाधिकारी, कार्यकर्तागण एवं विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता व रामभक्त अपने अपने अखाड़ों के झण्डा और पारंपरिक अस्त्र शस्त्र के साथ शामिल हुए. कुदरा, भदौली, पोटरो से रामभक्त झंडे लेकर केन्द्रीय महावीर स्थल थाना रोड शिवमन्दिर के प्रांगण में पहुंचे वहां झंडा मिलान कर,सभी रामभक्त गाजे बाजे के साथ झूमते नाचते जय श्री राम का नारा लगाते हुए नगर भ्रमण किए. जुलूस हनुमान वाटिका थाना चौक से शुरू होकर मेन रोड, भदौली मंडा टांड़, महुआ टोली होते हुए कुदरा हनुमान मन्दिर में जाकर सम्पन्न हुआ. इस बीच विभिन्न अखाड़ों के रामभक्त पारंपरिक अस्त्र शस्त्र के साथ अपने अपने कला का प्रदर्शन करते रहे.
इस जुलूस में हिन्दू जागरण के प्रदेश परावर्तन प्रमुख संजय वर्मा केन्द्रीय महावीर मण्डल अध्यक्ष संदीप गुप्ता, तेजमोहन साहू, सचिन वर्मा, गणेश वर्मा, विशाल साहू, सौरभ ताम्रकार, विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के प्रखण्ड अध्यक्ष पंकज साहू, रोहित शर्मा, मुकेश श्रीवास्तव, रोहित श्रीवास्तव, मदन साहू, सतेन्द्र साहू, अरुण नारायण सिंह, बदरी सिंह, राजकुमार पौराणिक, घनश्याम आर्य, राजेश विश्वकर्मा, विपिन सिंह, प्रयाग साहू, सुरेश, विष्णु लोहरा एवं भारी संख्या में रामभक्त शामिल थे. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन अपना पैनी नजर बनाए हुई थी.
इस मौके पर,थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ जुलूस के साथ साथ चल रहे थे. जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ,कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.