पंकज कुमार/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: घाघरा, प्रखंड कांग्रेस कमिटी घाघरा की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अरुण पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित हुवी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रखंड के वैसे पदाधिकारी जो पार्टी कार्य के प्रति निष्क्रिय है वैसे पदाधिकारियों एवं पंचायत अध्यक्षों की जगह नए कार्यक्रताओं को जिम्मेवारी देने पर आम सहमति बनी. इस क्रम में पूर्वी क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष गंदुर महली को कार्यमुक्त करते हुवे अमर उरांव को जिम्मेवारी दी गयी. इसी प्रकार पंचायत अध्यक्षों को हटाकर नए पंचायत अध्यक्ष बनाने को लेकर कई पंचायत अध्यक्षो को नए शिरे से जिम्मेवारी देने को लेकर पंचायतवार प्रभारी बनाया गया. रुकी पंचायत के लिए घुड़ा उरांव, आदर पंचायत मोहन भगत, सरांगो पंचायत महेश अगस्तीन कुजूर, कुगॉव पंचायत आनंद उरांव, बीमरला पंचायत संदीप मिंज, डुको बसेब भगत, बदरी पंचायत दिलबहार अंसारी, आरंगी पंचायत प्रेमचंद भगत, कोहिपाट नसीम अंसारी एवं घाघरा सदर पंचायत के लिए कृष्ना कुमार लोहरा को पंचायतवार प्रभारी बनाया गया. सभी पंचायत के प्रभारी को प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार पांडेय ने निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर उनके प्रभार वाले पंचायत में पंचायत अध्यक्षो का चयन कर प्रखंड अध्यक्ष को इसकी सूची जमा करें. कमिटी की अगली बैठक आगामी 9 अप्रैल को निर्धारित किया गया. बैठक में बुधवा उरांव, सत्येंद्र सिंह, जीवन भगत, फ्रांसिस जेवियर लकड़ा, प्रकाश भगत, लकी तुरी सहित अन्य लोग शामिल थे.
