झारखंड » गुमलाPosted at: अप्रैल 03, 2025 भरनो-चट्टी मुख्य सड़क पर अमनपुर के पास अनियंत्रित पिकअप वाहन के पलटने से दो लोग हुए घायल
प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
गुमला/डेस्क: भरनो चट्टी मुख्य मार्ग में अमनपुर मंजर आलम डॉक्टर के घर के समीप बीते देर शाम पंडरानी से खपड़ा लेकर पहाड़केशा लौटने के दौरान शराब के नशे में अत्यधिक रफ्तार से गाड़ी चलाने के कारण से अनियंत्रित होकर पिकअप गाड़ी बीच सड़क पर पलटी गई.इस दुर्घटना में गाड़ी के बैठे पहाड़केशा निवासी गंदूर उरांव एवं लासु उराव गाड़ी में फंसकर घायल हो गए.पिकअप ड्राइवर संजय उरांव पहाड़केशा निवासी अत्यधिक शराब के नशे में धुत होकर वाहन चल रहा था.वह बाल बाल बच गया,ड्राईवर दोनो घायलों को छोड़कर मौके से फरार हो गया.स्थानीय ग्रामीण की सहायता से दोनों घायल को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो पहुंचाया गया,जहां डॉ आशुतोष कुमार ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार करने के उपरांत दोनों को छुट्टी दिया.