सुरेन्द्र कुमार/न्यूज़11 भारत
सिसई/डेस्क: सिसई थाना क्षेत्र के सकरौली गाँव में पढ़ाई करने स्कूल गए. छात्र 06 वर्षीय नवीन उरांव,गया तो स्कूल पढ़ाई करने पर, शिक्षकों की लापरवाही के कारण विद्यालय से छात्र का शव उसके घर लौटा.
घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार,नव प्राथमिक विद्यालय सकरौली मे पढ़ाई कर रहे, छात्र छह वर्षीय नवीन उराँव,पिता बुद्धदेव उराँव,उराँव टोली सकरौली का निवासी है,जो आज सुबह पढ़ाई करने स्कूल गया था.स्कूल में दोपहर एक बजे मध्याह्न भोजन के बाद करीब दो बजे छात्र खेलते हुए, स्कूल के बाहर सड़क पर आ गया उसी दौरान किसी निजी विद्यालय का प्रचार कर रही पीकअप वैन नें अपनी चपेट में ले लिया.जिससे घटना स्थल पर ही बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद, पीकअप चालक घटना स्थल से गाड़ी लेकर फरार हो गया.घटना के बाद बच्चे को तत्काल रेफरल अस्पताल लाया गया, जहाँ चिकित्सकों नें बच्चे को मृत घोषित कर दिया. जिससे पुलिस नें अंत्यपरीक्षण के बाद, परिजनों को सौंप दिया गया है.
इस संबंध में प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रीति कुमारी नें कहा है, कि विद्यालय अवधि में छात्र की दुर्घटनावश मौत शिक्षकों की लापरवाही दर्शाता है, दोषी शिक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी.