न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में तपती गर्मी के बीच मौसम एक बार फिर से बदलने वाला हैं. सूबे के अलग- अलग भागों में तीनों तक गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में कुछ गिरावट हो सकती है. उसके बाद फिर से तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोत्तरी के भी आसार हैं. इसके साथ ही आने वाले दिनों में पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिला में हीट वेव चलाने की आशंका हैं.
गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत
भीषण गर्मी की मार झेल रहे झारखंड के लोगों के लिए मौसम विभाग ने अच्छी सूचना जारी की है. मौसम विभाग ने गर्मी के बाद अब बारिश की भविष्यवाणी कर दी है. राजधानी रांची समेत कई जिलों में बादल छाएंगे. और हल्की बूंदा-बांदी भी दर्ज की जा सकती हैं. जिससे लोगों को कुछ दिन के लिए गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं, बारिश से तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिलेगी, लेकिन उमस बढ़ने की आशंका हैं.
गरज के साथ बरसेंगे बदरा
आज रांची में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान हैं. मौसम भी शुष्क रहेगा. और प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर हल्के दर्जे की बारिश होने के आसार है. जिसका असर पूर्वी और पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां जिलों में खासतौर पर देखने को मिलेगा. 20 और 21 मार्च को राज्य में कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे और हल्के दर्जे की बारिश हो सकते हैं. इसके साथ ही वज्रपात की भी आशंका है.