न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सदर अस्पताल सिमडेगा में विश्व कैंसर दिवस पर सेमिनार का आयोजन किया गया. विश्व कैंसर दिवस का शुभारंभ उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र रोहिला, सहित महिला डॉक्टर बेला एक्का द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
उपायुक्त सिमडेगा ने विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में कहा कि कैंसर बीमारी से बचाव के लिए तीन चीज जरूरी है रोकथाम, इलाज और जागरूकता. उन्होंने कहा कि विश्व भर में मौत का सबसे बड़ा कारण है कैंसर बीमारी. इस बीमारी से बचाव के लिए सबसे जरूरी है जागरूकता. उन्होंने कहा कि कैंसर बीमारी से पीड़ित लोगों को जागरूक होकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर बड़े अस्पताल में जाकर सक्सेसफुल इलाज करा सकते हैं. साथ ही उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को दूरस्थ गांव में विशेष कर महिलाओं को एवं सिगरेट, गुटका, तंबाकू व मादक पदार्थ की प्रयोग करने वाले लोगों को इस बीमारी के बारे में जानकारी दें, जागरूक करें.
इस अवसर पर सिविल सर्जन ने विश्व कैंसर दिवस के बारे में जानकारी देते हुए उसका रोकथाम के लिए विस्तार पूर्वक जानकारी दी. इसके साथ साथ किन-किन कारणों से कैंसर होता है. कैसे बचा जा सकता है. सभी प्रकार की जानकारी विस्तार से दिया. उन्होंने लोगों को बारी-बारी से सभी प्रकार के कैंसर का लक्ष्ण के बारे में बताया. इसके साथ साथ व्यक्तियों को कैंसर के बारे में जागरूक किया गया. महिला डॉक्टर बेला एक्का ने महिलाओं में होने वाले कैंसर के बारे विस्तृत जानकारी दी.मौके पर स्वास्थ्य विभाग के सभी डॉक्टर्स, कर्मी, सहिया सहित मीडिया कर्मी एवं आमजन उपस्थित रहे.