झारखंड » सिमडेगाPosted at: फरवरी 04, 2025 सिमडेगा के गांधी मेला में लगी आग, पुलिस की तत्परता से बाल-बाल बचे लोग
न्यूज़11/भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा के ऐतिहासिक गांधी मेला में आज एक बड़ा आगजनी की घटना होने से बची. जानकारी के अनुसार मेला परिसर में बिजली के पोल से शॉट सर्किट होने से करंट प्रवाहित तार मेला में लगी एक लोहे के सामान के दुकान में झूलती हुई एक पॉपकॉर्न के ठेला में जा गिरी. जिससे लोहे के सामान के दुकान और पॉपकॉर्न के ठेला में आग लग गई. घटना के समय वहां पर काफी लोग मौजूद थे. लेकिन वहां तैनात पुलिस कर्मी ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत सभी को आग से दूर करते हुए सदर थाना प्रभारी विनोद पासवान को सूचित किया. थाना प्रभारी ने तुरंत अग्निशमन को सूचित किया. अग्निशमन विभाग ने तुरंत घटनास्थल पहुंचकर आग पर काबू करते हुए बड़ा हादसा होने से बचाया.