न्यूज़11 भारत
दुमका/डेस्क: हंसडीहा थाना क्षेत्र के दुमका भागलपुर मुख्य मार्ग पर बढ़ैत गांव के समीप सोमवार के शाम को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने मोटरसाइकिल सवार को रौंद दिया. घटना के बाद ट्रेलर में भीषण आग लग गई.
घटना की सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई है. और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई उनके आते-आते सारा टायर जलकर खाक हो चुका था सभी जलते हुए टायर की आग को अग्निशामक की मदद से बूझाकर ठंडा किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रेलर जिसका निबंधन संख्या एन एल 04 डी 8501 रेलवे का सामान लेकर भागलपुर की ओर जा रही थी. तभी बढ़ैत्त गांव के समीप पहुंचने पर हंसडीहा की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल सवार को आमने-सामने से रौंद डाला.
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हादसा इतना भीषण था मोटर साईकिल सवार को रौंदने के दौरान मोटर साइकिल के सड़क पर घर्षण होने से ट्रेलर में भीषण आग लग गई. जिसके बाद से मोटरसाइकिल चालक लापता है. घटना के बाद हंसडीहा थाना कि पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल करने में जुट गई है.