झारखंड » दुमकाPosted at: दिसम्बर 16, 2024 तेज रफ्तार हाइवा और ऑटो में टक्कर, ऑटो सवार तीन महिलाएं घायल
बासुकीनाथ दुमका मुख्य मार्ग शमशान काली के पास घटी घटना
संतोष कुमार/ न्यूज़11 भारत
बासुकीनाथ/डेस्क: बासुकीनाथ दुमका मुख्य मार्ग पर जरमुंडी थाना क्षेत्र के शमशान काली के समीप सोमवार को तेज रफ्तार अज्ञात हाईवा वाहन के चपेट में आने से एक ऑटो सड़क किनारे पलट गया जिसमें सवार तीन महिलाएं घायल हो गई. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि जामा थाना क्षेत्र के बागझोपा गांव की गुंजन देवी, रीता देवी, रीबू देवी अन्य महिलाओं के साथ ऑटो में सवार होकर बासुकीनाथ धाम पूजा अर्चना करने आ रही थी कि शमशान काली के पास विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे एक हाईवा वाहन ने सामने से टक्कर मार दिया जिससे ऑटो सड़क किनारे पलट गया और उसमें सवार महिलाएं घायल हो गयी. घटना के बाद स्थानीय समाजसेवी निरंजन मंडल एवं स्थानीय लोगों के त्वरित प्रयास से घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया गया जहां मौजूद डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल गुंजन देवी एवं रिबू देवी की गंभीर चोट को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए फूलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका रेफर कर दिया.
वहीं घटना को अंजाम देने के बाद चालक हाईवा वाहन लेकर फरार हो गया. समाजसेवी निरंजन मंडल ने बताया कि बेलगाम हाईवा वाहन चालकों के मनमानी के कारण आए दिन दुमका देवघर सड़क पर घटनाएं होती रहती है. लोड वाहन तो चालक चलाते हैं लेकिन अधिकतर खाली वाहन उप चालक को थमा दिया जाता जिसके कारण ऐसी घटनाएं होती है. जरूरत है प्रशासनिक स्तर पर ऐसे वाहनों की जांच की जाए और बेलगाम चालकों की तेज रफ्तार पर अंकुश लगाया जाय.