न्यूज़11 भारत
दुमका/डेस्क: हंसडीहा थाना क्षेत्र के हंसडीहा देवघर मुख्य मार्ग पर पगवारा पहाड़ के समीप आज मंगलवार की देर शाम करीब 7:00 बजे तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने पैदल चल रहे एक राहगीर को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी, जिसमें राहगीर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
मृतक की पहचान हंसडीहा थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ गांव के रहने वाले 40 वर्षीय अनिल राय के रूप में हुई है. घटना में मोटरसाइकिल सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल मोटरसाइकिल सवार की पहचान हंसडीहा थाना क्षेत्र के बिराजपुर गांव के रहने वाले 25 वर्षीय विजय मिर्धा के रूप में हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मृतक हंसडीहा हटिया से पैदल अपने घर चतरा मोड़ गांव जा रहा था. वही मोटरसाइकिल सवार भी हंसडीहा हटिया से अपने घर बिराजपुर गांव जा रहा था. इसी क्रम में पगवारा पहाड़ के समीप पहुंचने पर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने पैदल चल रहे राहगीर को पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दी.
घटना की सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल मोटरसाइकिल सवार को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट भेजा. वहीं, मृतक के शव को कब्जे में ले लिया. घटना के बाद हंसडीहा थाना कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है.