न्यूज़ 11 भारत
जामताड़ा/डेस्क: मंगलवार को विधानसभा चुनाव के तहत नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन कुल पांच अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया। इस क्रम में जहां आम आदमी पार्टी से शत्रुघन पंडित ने नामांकन पत्र भरा वहीं अजीत पवार के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से बालेश्वर मंडल ने चुनावी मैदान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. जिला मुख्यालय से सटे उदलबनी ग्राम के रहने वाले शत्रुघन पंडित काफी समय से बतौर जिला संयोजक आम आदमी पार्टी की बागडोर संभाले हुए हैं. अपने घर से नामांकन ऑफिस तक गाजे-बाजे के साथ पहुंचे और नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस मौके पर शत्रुघन पंडित ने कहा कि मैं जमीन से जुड़ा हुआ गरीब परिवार का बेटा हूं और अपने क्षेत्र की समस्याओं को बहुत अच्छी तरह जानता और समझता हूं. उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला तो बिजली, पानी, शिक्षा, रोजगार आदि क्षेत्र में बेहतर कार्य होंगे, साथ ही विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्डों में मोहल्ला क्लीनिक स्थापित करने का कार्य करूंगा. इधर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी बालेश्वर मंडल ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए जरूरी नहीं है कि किसी बड़े पार्टी से ही टिकट मिले, विकास करना व्यक्ति के निजी कार्य क्षमता पर निर्भर है. यदि क्षेत्र की जनता ने अपना बहुमूल्य आशीर्वाद मुझे प्रदान किया तो निश्चित तौर पर यहां का सर्वांगीण विकास होगा और खासकर युवाओं की समस्याओं को बेहतर तरीके से दूर करने का कार्य करूंगा.