न्यूज़11 भारत
जामताड़ा/डेस्क: बुधवार को भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के बैनर तले आयोजित जिला स्तरीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता बाबूलाल मरांडी शामिल हुए. बैठक के उपरांत पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत ही सौभाग्य की बात है कि संथाल बहुल इस क्षेत्र में आज एक आदिवासी महिला को भारतीय जनता पार्टी ने जगह दिया है और मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि यहां के आदिवासी महिला पुरुष मतदाताओं में इस बात को लेकर काफी उत्साह है जिसका परिणाम भी बहुत ही सुखद होगा. उन्होंने कहा कि मैं खुद भी इस क्षेत्र में प्रत्याशी रह चुका हूं और लोकसभा में जीत भी हासिल की है. मैंने देखा है कि उस वक्त दो-चार ट्राइबल कार्यकर्ता ही हमारे साथ हुआ करते थे और आज भी देख रहा हूं कि जिस सम्मेलन में भाग लेने मैं आया हूं यहां बैठने के लिए कुर्सियां कम पड़ रही हैं. इस बात से स्पष्ट अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां के अनुसूचित जाति और जनजाति मतदाताओं के बीच कितना रुझान है और भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिए गए प्रत्याशी के प्रति उनके अंदर जो उत्साह है वह स्पष्ट दिखाई देता है.भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर इरफान अंसारी के बयान के बाबत पूछे जाने पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी ही महिलाओं को सम्मान नहीं देती है तो मैं इस इरफान के बारे में क्या कहूं. मैं यहां के अवाम से अपील करता हूं कि इरफान अंसारी के बेतुके बातों का जवाब आप अपने मताधिकार का प्रयोग करके दें. जिस तरह से उसने एक आदिवासी महिला का अपमान किया है, मुझे विश्वास है कि क्षेत्र की तमाम आदिवासी महिलाएं मतदान के जरिए उसके इस बात का जवाब जरूर देंगी. भाजपा आदिवासी मोर्चा के जिला अध्यक्ष निर्मल सोरेन के अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन, जिला अध्यक्ष सुमित शरण, सुनील हांसदा, सुकुमुनी हांसदा सहित सैकड़ों की संख्या में आदिवासी मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
यह भी पढ़े: कोडरमा के वसुंधरा गार्डन में BJP चुनावी कार्यालय का हुआ उद्घाटन