अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: तेनुघाट डैम को पर्यटकीय हब बनाने की योजना के तहत वाटर साइड एडवेंचर और टूरिस्ट एट्रैक्शन प्वाइंट का निर्माण किया जाएगा. इस परियोजना पर लगभग 54 करोड़ रुपये खर्च होंगे. शनिवार को उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने संबंधित अधिकारियों और एजेंसी के साथ बैठक कर इस परियोजना की समीक्षा की.
तीन चरणों में होगा विकास कार्य
परियोजना को तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। इसमें गार्डेन रिसॉर्ट, रेस्टोरेंट, वाटर फाउंटेन, इंफॉर्मेशन सेंटर, पार्किंग एरिया, ई-वाहन (गोल्फ कार्ट), चिल्ड्रन पार्क, लैंडस्केपिंग, कियोस्क, वॉच टावर, एक्वाटिक गार्डन, बंबू वॉकवे गार्डन, रोज गार्डन, कैफेटेरिया, सनराइज-सनसेट प्वाइंट, ग्लास ब्रिज, सेल्फी प्वाइंट, कॉटेज, इको विलेज, फ्लावर गार्डन आदि का निर्माण किया जाएगा.
बैठक में प्रोजेक्ट की जानकारी
बैठक के दौरान संबंधित एजेंसी गौरव होम प्वाइंट के आर्किटेक्ट श्री अतुल कुमार ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तावित कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया. उपायुक्त ने प्रोजेक्ट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) को शीघ्र तैयार कर राज्य स्तर पर अनुमोदन के लिए भेजने के निर्देश दिए.
पर्यावरण अनुकूल विकास पर जोर
उपायुक्त ने सिविल वर्क को न्यूनतम रखने और पर्यावरण-अनुकूल तकनीकों के उपयोग पर जोर दिया. उन्होंने सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, भवन निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता सलभ कुमार, जिला पर्यटन पदाधिकारी हेमलता बुन, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित थे. तेनुघाट डैम में इस परियोजना के पूरा होने के बाद यह क्षेत्र पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण केंद्र बन जाएगा, जिससे न केवल पर्यावरणीय संरक्षण होगा, बल्कि स्थानीय रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.