न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- झारखंड के एक ट्रक ड्राइवर की कहानी सुन आप भी हैरान रह जाएंगे. ट्रक ड्राइवर की मेहनत व जुनुन ने उनकी तकदीर बदल कर रख दी है. राजेश रवानी नाम का एक शख्स जो पिछले 20 सालों से ट्रक चला रहा है. आज के डेट में उनकी एक अलग पहचान है जनकी पहचान एक यूट्यूब चैनल से हुई है जिसका नाम 'R Rajesh Vlogs' है. इस यूट्यूब वीडियो के जरिए ये ट्रक ड्राइवर लाखों कमा रहा है. इनके चैनल में 1.87 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है.
आइए जानते हैं कि एक ट्रक ड्राइवर ने कैसे एक यूट्यूब चैनल बना कर कामयाबी हासिल की है. आज पिछले 20-25 सालों से वे सड़कों पर ट्रक चला है और आज एक यूट्यूब स्टार बन चुके हैं. खाने व घुमने का ब्लाग बना कर आज वे लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं. हाल ही में एक यूट्यूब वीडियो में उसने अपनी सफलता की कहानी तो साझा किया है. बता दें कि राजेश झारखंड के एक छोटे से कस्बे जामताड़ा से संबंध रखते हैं. बाद में उनका परिवार रामगढ़ में आकर रहने लगा. आर्थिक स्थिति राजेश की ठीक नहीं थी उनके पिता ने ही ट्रक चलाने का शुरुआत किया था. पिता की राह पर चलते हुए राजेश ने फिर वही पेशा अपना लिया. लंबे सफर तक गाड़ी चलाने के दौरान वे रस्ते में रुक कर खाना भी बनाते थे. जिसकी एक वीडियो बना कर सोशल मीडिया में पोस्ट भी किया था.
इंटरव्यू के दौरान उसने बताया कि वीडियो बनाने की शुरुआत उसके बेटे ने किया था. जिसको खूब पसंद किया गया फिर बाद में चेहरे दिखाने की मांग की जाने लगी. फिर एक दिन राजेश के चेहरे के साथ वीडियो डाला गया जिस वीडियो को लगभग 4.5 लाख लोगों ने देखा, राजेश का कहना है कि वे यूट्यूब के जरिए 4 से 5 लाख रुपए हर महीना कमा लेते हैं. कामयाबी के पीछे उनके परिवार वालों का एक बड़ा सपोर्ट है जो हमेशा से उनके साथ खड़े रहते हैं.