आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: तिलैया थाना क्षेत्र के झुमरी तालाब के पास ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में ट्रक चालक और कार सवार सभी लोग सुरक्षित रहे. कार में मौजूद कोडरमा सदर अस्पताल के डॉक्टर परिमल तारा को हल्की चोटें आई हैं. डॉ. परिमल तारा ने बताया कि वह अपनी टाटा नेक्सॉन (JH12P 2814) कार से तिलैया से सदर अस्पताल जा रहे थे. पीछे से आ रहे ट्रक (JH10BS 0280) ने ओवरटेक के दौरान टक्कर मार दी, जिससे कार घूम गई और उसके दाहिने हिस्से को नुकसान पहुंचा.
टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना पर तिलैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क को साफ कराया. दुर्घटना में किसी की गंभीर चोट न आना राहत की बात रही. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है. दुर्घटना के कारण NH20 में कुछ देर तक यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस ने जल्द ही सामान्य कर दिया.